दिल्ली के द्वारका में 12 वां विश्व भोजपुरी सम्मेलन

ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। दुनिया भर के देश-विदेश में 20 करोड़ से लोग भोजपुरी भाषा, साहित्य और संस्कृति से जुड़े है। भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग लंबे समय से चल रही है और इस मांग को लेकर पूर्वांचल एकता मंच द्वारा दिल्ली के द्वारका स्थित दादा देव मेला ग्राउंड में विश्व भोजपुरी सम्मेलन का आयोजन शनिवार 12—13 को शुरू किया गया है और इस दो दिवसीय आयोजन में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद शामिल हुए है। इस दौरान दो पुस्तक ‘भोजपुरिया अमन’ और ‘रेड’ लाइट’ का विमाेचन किया गया। जिसमें आज रविवार को समापन कार्यक्रम में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा और सांसद एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी शामिल हुई है।
बता दे कि पूर्वांचल एकता मंच का कहना है कि भोजपुरी साहित्य काफी समृद्ध है। बिहार, उत्तर प्रदेश और कई देशों में इस भाषा को बोलने वाले लोग है और विभिन्न सरकारों ने भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग का समर्थन किया गया है। लेकिन अब तक इस दिशा में सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी है।