April 30, 2025

कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 134 वी जयंती पर फूल मालाओं से पुष्प अर्पित की

cogress me

16 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सोमवार को महानगर कांग्रेस कमेटी नॉएडा के अध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों काँग्रेस कार्यकर्ताओ ने सेक्टर 37 स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर फूल मालाओं से एव पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि अर्पित की, मुकेश यादव ने बताया कि बाबा साहब डॉ भीमराव जी को भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था वो हमेशा समाज की उनती के लिए बेहतर सोचते थे,अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सचिव लियाकत चोधरी ने कहा है कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को ब्रिटिश भारत के मध्य भारत प्रांत (अब मध्य प्रदेश) में स्थित महू नगर सैन्य छावनी में हुआ था, वे रामजी मालोजी सकपाल और भीमाबाई की १४ वीं व अंतिम संतान थे, उनका परिवार कबीर पंथ को माननेवाला मराठी मूूल का था और वो वर्तमान महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में आंबडवे गाँव के निवासी थे,पूर्व प्रदेश सदस्य नेता काँग्रेस सतेन्द्र शर्मा ने कहा है कि उनके विचार समानता,शिक्षा और दलित उत्थान पर केंद्रित थे,जिन्होंने भारतीय समाज में सामाजिक सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,श्री डॉ भीमराव अंबेडकर का आदर्श वाक्य क्या था शिक्षित बनो,संगठित रहो संघर्ष करो।इस अवसर पर प्रदेश सदस्य वरिष्ठ नेता फिरे सिंह नागर, महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव,प्रदेश सचिव यूपी पुरुषोत्तम नागर,नेता ललित अवाना,प्रदेश सदस्य यतेद्र शर्मा,अल्पसंख्यक विभाग के सचिव लियाकत चोधरी,पूर्व प्रदेश सदस्य सतेंद्र शर्मा,नेता विक्रम चोधरी, सतपाल गर्ग,सतीश पांचाल,अरुण प्रधान,रोहित कुमार,आसिफ खान, मनीष कुमार सहित कार्यकर्ता रहे

About Author

Contact to us