April 30, 2025

रौनक 2025: आईबीआई के वार्षिक महोत्सव में देशभर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की भागीदारी

rainikmemail

21 Views

ऋषि तिवारी


ग्रेटर नोएडा। आई बिजनेस इंस्टिट्यूट IBI ग्रेटर नोएडा में शनिवार को वार्षिक महोत्सव ‘रौनक 2025’ का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में देशभर के प्रमुख विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों से छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।रौनक 2025 ने न केवल छात्रों की प्रतिभा को मंच दिया, बल्कि विविधता, समावेशन और नवाचार के मूल्यों को भी उजागर किया। इस अवसर पर थिएटर क्लब की भी औपचारिक रूप से शुरुआत की गई।

जिससे संस्थान की सांस्कृतिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी।फेस्ट में बैटल ऑफ बैंड्स, रैप वॉर, इंस्ट्रूमेंटल वागांजआ, डिबेट, बिज़नेस क्विज, डांस, सॉंग, और अन्य रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। छात्रों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।संस्थान के निदेशक मंडल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “रौनक सिर्फ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह हमारे विद्यार्थियों की नेतृत्व क्षमता, रचनात्मक सोच और सामाजिक चेतना का उत्सव है। थिएटर क्लब की स्थापना से छात्रों को आत्म-अभिव्यक्ति का एक नया मंच मिला ।

About Author

Contact to us