ट्रैफिक पुलिसकर्मी कांवड़ियों को दिखाएंगे रास्ता : डीसीपी ट्रैफिक

50 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। कांवड़ियों की सुरक्षा और यातायात के संचालन के लिए यातायात पुलिस ने कांवड़ यात्रा व्यवस्था बनानी शुरू कर दी है। 22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा आगामी 4 अगस्त तक चलेगी। इस कावड़ यात्रा और डायवर्जन प्लान को लेकर लगातार निरीक्षण भी किया जा रहा है। यह जानकारी सेक्टर 14ए स्थित डीसीपी कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने दी है। कांवड़ वाले रूट पर दो स्थानों पर कांवड़ शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहला शनि मंदिर और दूसरा डीएनडी पुल के नीचे होगा। दोनों स्थानों पर करीब एक हजार कांवड़ियों के ठहरने की व्यवस्था है। इसके अलावा ममूरा और छिजारसी में भी कांवड़ शिविर का आयोजन किया जाएगा।

डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने बताया कि यातायात पुलिस की तरफ से कांवड़ वाले रूट पर सेक्टर 94 स्थित कमांड कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी। किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना न हो सके, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी रूट पर पेट्रोलिंग करने के अलावा 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखेंगे। कांवड़ यात्रा के दौरान विभिन्न रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू होगा। सेक्टर 95 स्थित ओखला पक्षी विहार और कालिंदी कुंज के पुराने पुल का एक हिस्सा वाहनों के लिए बंद किया जाएगा। चिल्ला बार्डर से ओखला पक्षी विहार होकर कालिंदी कुंज तक जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा।उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कांवड़ वाले रूट पर एंबुलेंस और ट्रैफिक वाहनों को तैनात किया जाएगा। यह वाहन कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहेंगे। डायवर्जन के दौरान सिर्फ कांवड़ ले जाने वाले और शिविर लगाने से संबंधित लोगों को छूट दी जाएगी।

यातायात पुलिस की तरफ से रूट डायवर्जन

  • दिल्ली-बदरपुर बार्डर ओखला बैराज, दिल्ली डीएनडी, दिल्ली-चिल्ला रेड लाइट और एलिवेटेड से होकर डीएनडी फ्लाईओवर से होकर नोएडा से गाजियाबाद होकर बुलंदशहर-मुरादाबाद जाने वाले भारी वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
  •  एनआईबी, माडल टाउन, छिजारसी, ताज हाईवे से होकर गाजियाबाद, हापुड़ और मुरादाबाद जाने वाले भारी और हल्के वाहनों को वापस कर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
  •  अलीगढ़, बुलंदशहर और सिकंद्रबाद से दादरी एनएच-91 होकर गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से जा सकेंगे।
  •  सिकंद्रबाद, कासना से परीचौक होकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से दिल्ली की तरफ जा सकेंगे।

About Author

Contact to us