मॉ भगवती के 65वें जागरण का आयोजन धूमधाम से !

katha

41 Views

सुरेन्द्र दुआ संवाददाता (हरियाणा)


नूंह। तावडू के प्राचीन देवी भवन मंदिर में हर माह की भांति सप्तमी पर होने जा रहे मॉ भगवती के 65वें जागरण को इस बार आयोजकों व कलाकारों के तत्वधान में रोचक ढंग से मनाने की तैयारियां की जा रही है। मंदिर प्रांगण में चल रहे श्रीमद भागवत कथा व संकीर्तन के साथ-साथ रात्रि को सप्तमी जागरण और आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा। वहीं, तावडू के प्राचीन देवी भवन पर 29 तारीख से चल रही श्रीमद् भागवत कथा का छठवें दिन श्रीकृष्ण-रुक्मणी जी का विवाह का दृश्य संगीतमय ढंग से किया गया।

कथा प्रवचन बाल विदुषी चंचल किशोरी के द्वारा किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर खचाखच महिलाओं और श्रद्धालुओं से भरा रहा भजनों। भक्तजन झूमते नजर आए। इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन मनीषा गर्ग और उसके पति आशीष गर्ग के द्वारा पूजन कराया गया। महिलाओं ने दिल खोलकर के कपड़े साड़ी श्रृंगार का सामान आदि उपहार भेंट किए। इस दौरान भक्तजन कार्यकर्ता गौरव सोनी, नीरज सोनी, राजेश, सचिन सोनी, दीपक शर्मा, मनीष, गुलशन ढाबा, बलबीर जैन, शंकर भारद्वाज, तरुण सोनी, सतीश भारद्वाज सहित कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढक़र के आयोजन को सफल बनाने में अपनी पूरी आस्था दिखाई। आखिर में आरती और प्रसाद वितरण किया गया।

About Author

Contact to us