मोन गार्डन में रोड खराब, ई—रिक्शा की मनमानी ले रहे किराया

14 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। मोहन गार्डन में रोड खराब होने पर आम जनता को ई—रिक्शा चालकों की मनमानी जोरों पर है, जो एक से दो किलोमीटर का दाम 15 रुपए थे वही वह बढ़ाकर 25 से 50 रुपए ले रहे। बता दे कि बारिश की वजह से जैन रोड और रोड पानी से छतीग्रस्त हो गए है जो कि आम जनता से लेकर एम्बुलेश की गाड़ीयों को भी जाने की जगह नहीं है और आम जनता को जाने की सुविधा नहीं मिल पा रही है।

देखा जाए तो इस पर यहां के आप पार्टी विधायक नरेंद्र बाल्यान से लेकर एमसीडी के अधिकारियों की कंपलेन करने से काम नहीं किया है। जिससे आज जनता परेशानियों का सामना कर रही है जिससे अब ज्यादा खराब हो गए जिससे आम जनता के चलने से लेकर गाड़ी के चलने तक के लिए रास्ता सही नहीं है। देखा जाए तो पश्चिम दिल्ली के मोहन गार्डन के सभी रोड खराब है जो कि शिकायतों के बाद भी आप पार्टी विधायक नरेद्र बाल्यान ने कोई ध्यान नहीं दिया जिससे आम जनता को राहत मिल सके।

आम जनता समस्या से परेशान
मोहन गार्डन में जगह-जगह सड़के खराब हैं। इसके कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है और सड़क खराब होने के कारण यहां आपस में लडाईयां हो रही है जिससे आम जनता परेशान है। आए दिन समस्या के लिए क्या किया इस पर ध्यान दिया जाए तो सरकार पर आम जनता पलट वार कर रही है कि आप पार्टी के चलते अगर पहले रोड पर ध्यान दिया होता तो आज यह नहीं होता क्योंकि यहां कई सालों से खराब रोड बने नहीं है जो कि गैस पाईप लाईन का बहाना बनाकर रोक दिया गया है।

About Author

Contact to us