April 30, 2025

बंद पड़ी कंपनियों और घरों में चोरी करने बदमाशों और नोएडा पुलिस में हुई मुठभेड़

targeee

73 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। बंद पड़ी कंपनियों और मकानों में चोरी करने वाले चार शातिर बदमाशों से नोएडा पुलिस की देर रात मुठभेड़ हुई। जिसमें जिसमें पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी। जबकि तीन बदमाशों को मौके से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कटारिया ने बताया है कि थाना फेस-2 पुलिस द्वारा शनिवार की सुबह चेकिंग के दौरान कुलेसरा की तरफ से आ रही ईको कार को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन कार नहीं रुकी। पुलिस टीम द्वारा शक होने पर ईको कार का पीछा किया गया। बदमाशों द्वारा मेन रोड से फूल मण्डी सर्विस रोड की ओर भागने का प्रयास किया।

इस दौरान कार सर्विस रोड पर फंस गई और बदमाश कार से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तो बदमाश पीता उर्फ पीताम्बर (22) के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया, जिसे दबोच लिया गया। घायल बदमाश के कब्जे से तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है।

About Author

Contact to us