किसान पंजीकरण में फर्जीवाड़ा सामने आया

kisan

41 Views

सुरेन्द्र दुआ संवाददाता


नूंह। सरकार ने खरीफ फसलों के पंजीकरण के लिए 31 अगस्त तक किसानों को अंतिम तिथि तय कर रखी हैं लेकिन इसके बावजूद अधिकांश किसान अपनी फसल का पंजीकरण नहीं करा सके हैं। किसानों की माने तो पंजीकरण पोर्टल पर नेटवर्क समस्या के अलावा उनकी भूमि का दूसरे द्वारा पंजीकरण करा लेने से उनके लिए पंजीकरण कराना किसी बड़ी चुनौती से कम नही हैं।

उधर गांव सेदपुर,मंडारका के किसान सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि उनकी भूमि का किसी अन्य व्यक्ति ने पंजीकरण कराके फर्जीवाड़ा किया हैं और कृषि, राजस्व व प्रशासनिक अधिकारियों केा स्थिति से अवगत कराने के बाद समस्या जस की तस बनी हुई हैं। उन्होंने बताया कि जिला में हर बार रबी व खरीफ फसलों का पोर्टल पर पंजीकरण फर्जीवाड़े के मामलों की गूंज रहने और इसकी शिकायत दर्ज कराने के बावजूद दोषियान के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने से शिकायतकर्ता स्वंय को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

किसान नेता कामरेड काले खान का कहना है कि जिला में फसल पंजीकरण पोर्टल पर फर्जी पंजीकरण मामलों की भरमार हैं और संबंधित किसानों द्वारा इसकी शिकायत करने पर कोई कार्यवाही अमल में न लाने से फर्जीवाड़ा करने वालों केा बल मिल रहा हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाने की फरियाद की हैं।

इस बारे में उप मण्डल कृषि अधिकारी डा0 अजीत सिंह का कहना है कि पोर्टल पर गलत पंजीकरण कराने की संबंधित तहसीलदार को शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैं। जबकि तहसीलदार शालीनी लाठर के मोबाईल फोन पर सम्पर्क करने से घण्टी तो दनदनाती रही लेकिन कोई जवाब ना मिलने से उनका तर्क संगत नहीं किया जा सका है।

About Author

Contact to us