ऋषि तिवारी
नोएडा। डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा और एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने नोएडा जोन के सभी थानों पर नियुक्त साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क और जन सुनवाई हेल्प डेस्क के प्रभारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा और एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र की तरफ से संबंधित अधिकारियों को जारी किए गए। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि रोजाना थाना पर आने वाले पीड़ितों की शिकायत को अनिवार्य रूप से रजिस्टर में अंकित किया जा सके। जिससे उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जा सके। इसके अलावा अभिलेखों को पूर्ण, स्वच्छ और व्यवस्थित रखने के भी निर्देश जारी किए।