April 18, 2025

48 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

thagi

110 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 48 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी करने के मामले में बुधवार को साइबर क्राइम पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में फर्जी फर्म के नाम से खाता खोलने वाला एक्सिस बैंक का कर्मचारी भी शामिल है। साथ ही दूसरा आरोपी फर्जी फर्म संचालक है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल फोन और विभिन्न बैंक खातों से फ्रीज कराए गए तीन लाख 25 हजार रूपये बरामद किए है।

साइबर क्राइम थाना पुलिस में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 48 लाख 50 हजार रुपयों की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पुलिस ने बहराइच निवासी ऋषभ मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा और औरेया निवासी धीरज पोरवाल पुत्र रामकृष्ण पोरवाल को सेक्टर—41 के पास स्थित निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया है। ऋषभ मिश्रा एक्सिस बैंक का कर्मचारी है। उसने ही धीरज पोरवाल के नाम से फर्जी फर्म बनाकर खाता खोले थे।

About Author

Contact to us