मेड इन माइंड, बिल्ट इन भारत की थीम पर युवा उद्यमियों का सम्मेलन संपन्न

Delhi Cm Rekha Gupta

4 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। अंतरराष्ट्रीय युवा कौशल दिवस के अवसर पर भारत मंडपम में युवा उद्यमियों का शिखर सम्मेलन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। यह भव्य आयोजन उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय के डीपीआईआईटी और स्टार्टअप इंडिया के सहयोग से कॉन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर (कोवे) द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के युवाओं में उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित करना और ‘विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण को साकार करना रहा।

मुख्य अतिथि एवं वक्ता
सम्मेलन की मुख्य अतिथि एवं वक्ता, दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने मंच से युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “सरकार स्टार्टअप और उद्यमशीलता को विकसित भारत 2047 के निर्माण की आधारशिला मानती है। युवा यदि नवाचार और आत्मनिर्भरता के साथ आगे बढ़ें, तो भारत वैश्विक नेतृत्व की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा सकता है। वहीं सम्मेलन के दौरान मूवर्स एंड पैकर्स के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक राहुल भारती, ओरियन से दुष्यंत सिंह, मोडार्च इंडिया के प्रतिनिधि अमिती गांगल, इको फार्म्स से दया कृष्ण गिल, स्टार्टअप इंडिया के डीपीआईआईटी हरलीन पासरिचा, एसआईडीबीआई के एजीएम श्रीमती पूनम ने अपनी उपस्थिती दर्ज करायी।

सम्मेलन का नेतृत्व एवं संगठन
सम्मेलन के दौरान कार्यक्रम के आयोजक कोवे इंडिया की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मीतू पुरी ने युवाओं को रोजगार सृजनकर्ता बनने की प्रेरणा दी। कोवे उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष श्रीमती रिया रहेजा ने नवाचार आधारित विकास की आवश्यकता पर बल दिया। कोवे यूथ की अध्यक्ष परिधि रहेजा ने स्टार्टअप्स को सरकारी मार्गदर्शन और निवेशक नेटवर्क से जोड़ने पर विचार प्रकट किए। इनके साथ शिखा घई, स्तुति रहेजा, मानसी घई और अनुराधा भाटिया ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

शैक्षिक एवं संस्थागत सहयोग
कार्यक्रम में ओरियन, गौर इंटरनेशनल स्कूल एवं इको फार्म्स ने सहयोग प्रदान किया। साथ ही डॉ. संदीप मारवाह (एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन), डॉ. अलका कपूर (मॉडर्न पब्लिक स्कूल), दिव्या कपूर (अध्यक्ष, एमिटी आर्ट फाउंडेशन), एवं मंजू गौर (निदेशक, गौर समूह के स्कूल) ने कार्यक्रम को शैक्षिक दृष्टि से समृद्ध किया। वहीं मॉडर्न पब्लिक स्कूल और गौर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

स्टार्टअप प्रदर्शन और नवाचार
आईआईटी मद्रास, आईआईटी दिल्ली, एमिटी विश्वविद्यालय और मारवाहा स्कूल के युवाओं ने अभिनव स्टार्टअप्स प्रदर्शित किए। इनके विचार भारत के आर्थिक विकास को नया आयाम देने वाले थे।

सम्मेलन की प्रमुख गतिविधियां
अंतर्राष्ट्रीय युवा कौशल दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मेलन के दौरान स्टार्टअप पिच सेशन, उद्योग विशेषज्ञों की पैनल चर्चा, नीति निर्माताओं और निवेशकों से नेटवर्किंग ने युवाओं को नए अवसरों से जोड़ने और नवाचार को प्रोत्साहित करने का कार्य किया।

About Author

Contact to us