सरला चोपड़ा डीएवी स्कूल के 10 और 12 छात्रों ने एक बार फिर रचा इतिहास

40 Views
ऋषि तिवारी
नोएडा। सीबीएसई के दसवीं व बारहवीं के परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी हो गए। सरला चोपड़ा डीएवी नोएडा को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि उसके कक्षा 10 और कक्षा 12 के सीबीएसई परिणाम शीर्ष पर हैं, हमेशा की तरह छात्रों ने अपनी मेहनत और अनुशासन से एक बार फिर इतिहास रच दिया।
इस महान दिन पर प्रिंसिपल उपासना शर्मा ने सभी टॉपर्स और उनके गुरुओं को उनके उत्कृष्ट परिणाम के लिए बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया है।