Holi Milan Samaroh: दिल्ली में सभी ऑफिस के लोगों ने मनाया होली मिलन समारोह

42 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। होली के रंग में कोई सराबोर नजर आया है जिसमें ऑफिसों से लेकर स्कूलों तक में होली की पूर्व संध्या पर लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। हर ओर गुलाल उड़ाए गए, गुझिया-मिठाई खिलाकर लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाया। जिन लोगों को शहर से बाहर अपने घरों को जाने के लिए बस-ट्रेन पकड़नी थी वे लोग जल्दी अपना काम निपटाकर दोपहर से ही निकल गए। वहीं, स्कूलों में भी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने होली खेली। ज्यादातर स्कूलों में बच्चों की छुट्टी पहले ही हो चुकी है। इसलिए स्कूलों में सिर्फ शिक्षक ही आए और होली मनाई।

ज्यादातर ऑफिसों में मनाया कार्यक्रम
देखा जाए तो ज्यादातर ऑफिसों में होली मिलन समारोह का भी आयोजन रहा है, जहां काम करने वालों को जल्द अपना काम खत्म करने के बाद पहुंचना था। यहां गुलाल के साथ ही मिठाइयों की व्यवस्था की गई थी। जहां हर कोई अधिकारी और कर्मचारी का भेद भूलकर गले लगकर होली की बधाई देने में लगे थे। हर रंग के गुलाल से पुते चेहरे लोगों पर छाए उमंग को दर्शा रहा था।

About Author

Contact to us