‘राजदंड’ के इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया : चिराग पासवान

राम नरेश
पटना। समाजवादी पार्टी के सांसद के सेंगोल पर दिए बयान को लेकर हंगामा मचा है। सपा सांसद के इस बयान पर अब एलजेपी (आर) नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पलटवार किया है। उन्होंने पूछा है कि विपक्ष के नेता सकारात्मक राजनीति क्यों नहीं कर सकते हैं। विपक्ष को इन चीजों से इतनी ज्यादा दिक्कत क्यों है ?
चिराग पासवान ने कहा कि मेरी समझ में नहीं आता कि इन लोगों को क्या तकलीफ है? इतिहास को जिस तरह से तोड़-मरोड़ के पेश किया गया।जिस तरह से इतने दशकों से ऐसे प्रतीकों को गलत रोशनी में दिखाने की कोशिश की गई है।
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस या उसके नेतृत्व वाली सरकारों ने ऐसे प्रतीकों को गलत दिशा में दिखाने का प्रयास किया। आज जब हमारे प्रधानमंत्री उनको उचित सम्मान दिया गया। उसमें भी इन लोगों को तकलीफ है।
चिराग ने कहा कि ये हकीकत है कि आपको आपके क्षेत्र की जनता ने विकास के कार्यों के लिए चुना है ना कि सदन में आकर इस तरीके की राजनीति करने के लिए। ये ऐसे विषय हैं जो इतिहास में दर्ज होने जा रहे हैं।
ऐसे में जब आप इन प्रतीकों का अपमान करने की सोच रखते हैं तो कहीं ना कहीं उन भावनाओं को भी आप ठेस पहुंचाते हैं। जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान देने का काम किया।