दिल्ली के बीएसईएस डिवीजन ऑफिस जनकपुरी आम जनता कर रही इंकवारी की मांग

24 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। बीएसईएस बिल डिवीजन ऑफिस जनकपुरी से मोहन गार्डन जिले के एक नाम पते पर 9 से अधिक मीटर पास हो रहे है। जिसमें से बिजली विभाग के पास तो कर दिए जाते है और 2 साल बाद उसी मीटर से कई मीटर काम के नहीं मिलते और बिजली विभाग और लगवाने साठ गाठ से कम मीटर लगते और आगे के मीटर वहां के रहने वालों से बिजली विभाग वसूलती है और जानकारी लेने पर कहती है कि यह आपके पते पर था इसलिए सभी को भरना पड़ेगा। जिस पर रहिवासियों का कहना है कि बीएसईएस डिवीजन ऑफिस जनकपुरी के अधिकारियों की इंकवारी की मांग कर रही है।

बता दे कि कि सीए पुराना सीए नंबर 153786483 है जो सितम्बर 2022 था और इसका सभी बिल भरा जा चुका है जिसके उन्होने नया सीए नंबर 153932266 प्राप्त हुआ है जो कि एसएमटी गीता के नाम पर है जो कि 139 का बिल 2650 रुपए भेजा गया है और इन पर सीए नंबर 153786478 का आरोप लगाया जा रहा है।

दिल्ली बीएसईएस विभाग शिकायत की सुनवाई में असमर्थ
बता दे कि यह सिए नंबर 153786478 किसका है इसकी जानकारी वहां के रहिवासियों को नहीं है और ना हो सकती है क्योंकि यह मीटर प्लॉट के पिछे लगाया गया है और यह मिटर कब तक चला कब तक नहीं। जिसका उपयोग यहां के रहिवासियों ने नहीं किया है बिल की शिकायत बीएसईएस बिल डिवीजन ऑफिस जनकपुरी के आफिस से लेकर दिल्ली के हेड आफिस तक किया जाने की कोशिश की गई लेकिन इसकी शिकायत की सुनवाई नहीं किया गया है।

About Author

Contact to us