ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। भारतीय युवा कांग्रेस ने आज केंद्र सरकार के कुर्सी बचाओ बजट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने कहा कि मोदी सरकार का ये बजट भारत के संघीय ढांचे के खिलाफ है। इस बजट में कई राज्यों के साथ भेदभाव किया गया है। ये बजट जनता के साथ धोखा है। ये देशवासियों के साथ अन्याय है।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने कहा कि ये मोदी जी का ‘कुर्सी बचाओ’, ‘सत्ता बचाओ’ और ‘बदला लो’ बजट है। इस बजट से देश के 90% राज्य और 90% से अधिक लोग अलग-थलग कर दिए गए हैं। देश का बजट BJP की सत्ता बचाने के लिए नहीं हो सकता, ये देश की जनता की भलाई के लिए होना चाहिए। लेकिन मोदी सरकार का ये बजट सिर्फ ‘सत्ता बचाओ बजट’ बनकर रह गया है।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने यह भी कहा कि मोदी सरकार का ‘कुर्सी बचाओ बजट’ एक तरह से कांग्रेस के न्याय पत्र का कॉपी-पेस्ट है। सारा देश महंगाई से जूझ रहा है, लेकिन बजट में महंगाई के खिलाफ कदम उठाने की बात नहीं की गई। मोदी सरकार किसानों, मजदूरों, गरीबों, दलितों से नाराज है, क्योंकि इन सभी ने INDIA गठबंधन का समर्थन किया लोकसभा चुनावों में, इसलिए इन सबको इस बजट में नजरअंदाज किया गया है।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने यह भी कहा कि पूरा बजट दो प्रदेशों और दो विशेष राजनीतिक दलों को तवज्जो देने के लिए था, क्योंकि सरकार को अपनी कुर्सी बचानी है। इसमें मध्यम वर्ग, किसानों और बेरोजगारों के लिए कुछ भी नहीं है, लेकिन इसमें उन उद्योगपतियों के लिए बहुत कुछ था, जो BJP को चंदा देते हैं। इस बजट में कई राज्यों के साथ भेदभाव किया गया है। इसी अन्याय के खिलाफ INDIA गठबंधन के नेता संसद परिसर में विरोध कर रहे है। हमारी ये अन्याय के खिलाफ लड़ाई सड़क से संसद तक जारी रहेगी।
इस दौरान प्रदर्शन में अनेकों युवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी के नेतृत्व में प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली प्रभारी कोको पाढ़ी, राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी, राष्ट्रीय सचिव मो. शाहिद, अमित पठानिया, अरुणा महाजन, राजस्थान युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया, हरियाणा युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मयंक चौधरी, व अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ता शामिल हुए।