एक्टिव एनजीओ होली मिलन समारोह में नोएडा की सामाजिक संस्थाओं ने बांधा समा

ऋषि तिवारी
नोएडा के एक्टिव एनजीओ ग्रुप द्वारा शीरोज़ हैंगआउट, नोएडा स्टेडियम में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में नोएडा की 40 से ज्यादा एनजीओ ने भाग लिया और अपने सहयोग एवं समर्पण का बेहतरीन उदाहरण पेश किया।
इस कार्यक्रम में एनजीओ पदाधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं व सोमेश्वर शर्मा, सपना भटनागर, विक्की यादव ने भी अपनी गीत संगीत, ठाहकों की प्रस्तुतियों से समा बांधा। सभी संगठनों ने समाज सेवा के प्रति अपने विचार साझा किए और भविष्य में एकजुट होकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई इसके साथ प्रेरणादायक संवादों के माध्यम से सामाजिक सरोकारों को मजबूती देने पर जोर दिया गया। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी की सराहना की और ऐसे आयोजनों को समाज के लिए आवश्यक बताया।
एक्टिव एनजीओ ग्रुप ने इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के हित में कार्य करने वाले संगठनों को एक मंच प्रदान किया, जिससे परस्पर सहयोग और समन्वय को बढ़ावा मिल सके। ग्रुप के एडमिन डॉ अशोक श्रीवास्तव एवं डॉ. रंजन तोमर के सुन्दर आयोजन में श्री महेश सक्सेना, डॉ. वी एस चौहान, विपिन मल्हन, के के जैन, प्रोफसर राजेश सहाय, मनीष गुप्ता, शैल माथुर, मीनाक्षी त्यागी, डॉ. कल्पना भूषण, रेखा चौहान, बन्दना झा, डॉ. श्वेता त्यागी, गौत्तम ऋषि, संजय सिन्हा, जुगल किशोर, प्रिंस शर्मा, अविनाश सिंह, अलोक मिश्रा, आर. एन. श्रीवास्तव, मुकुल वाजपेयी, रेनू बाला शर्मा, प्रिया कुमार, ए. वी मुरलीधरन, इत्यादि उपस्थित रहे।