April 30, 2025

राहुल गांधी के आरक्षण विरोधी बयान के खिलाफ शिवसेना ने किया प्रदर्शन

cogeress

129 Views

सुषमा


पालघर। महाराष्ट्र के पालघर शहर के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर चौक पर शिवसेना ने राहुल गांधी के उस बयान का जमकर विरोध प्रदर्शन किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें विदेश जाकर भविष्य में देश में आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचना होगा। इस मौके पर शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे ने बोलते हुए कहा कि डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को कोई नहीं मिटा पायेगा। यदि कोई संविधान के संबंध में ऐसा अनाप शनाप बयान देता है तो उसके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।

शिवसेना शिंदे गुट द्वारा आयोजित इस आंदोलन में पालघर जिला प्रमुख कुन्दन संखे के साथ उपनेता ज्योति मेहेर, जिला संघटिका वैदेही वाढाण, तहसील प्रमुख संजय चौधरी, युवासेना जिला अध्यक्ष साईराज पाटील, कुणाल पाटील, पालघर शहर प्रमुख राहुल घरत, शहर संघटिका सविता मल्ला सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिकों ने हिस्सा लिया।

About Author

Contact to us