September 7, 2025

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से निकाली गई शौर्य यात्रा

hindu yatra

153 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से शौर्य यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। यात्रा का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के मुख्य वक्ता प्रेम जी भाईसाहब सह-सेवा प्रमुख मेरठ प्रान्त ने किया। यात्रा का संचालन कर रहे बजरंग दल के नोएडा महानगर संयोजक सुमित जी ने बताया कि यात्रा को नेतृत्व नोएडा महानगर अध्यक्ष छाया सिंह, ललित भारद्वाज की विभाग संयोजक, दिनेश महावार जी मंत्री, सतवीर, अनुराधा और अनिल चतुर्वेदी जी ने किया।

इसी के साथ समाज के लोग भी शामिल रहे। सभी भगवा झंडा धारण कर एक कदम ताल चलते रहे यात्रा में भारत माता की तस्वीर के साथ झांकी रही, जिसका लोगों ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। इस दौरान जितेंद्र जी, राजीव जी, प्रवेश जी, रवि जी, और राहुल दुबे जी प्रचार प्रमुख समस्त महानगर कार्यकारणी मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन का अच्छा सहयोग रहा।

About Author

न्यूज

Contact to us