April 18, 2025

Saras aajeevika Festival 2024 : नोएडा हाट में 17 दिवसीय सरस मेले का आज उद्घाटन करेंगे केंद्रीय मंत्री

Saras aajeevika Festival 20244

96 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सैक्टर-33 ए स्थित नोएडा हाट में केंद्र सरकार का चौथा सरस आजीविका मेला 16 फरवरी से प्रारंभ हो गया है, जो 04 मार्च तक प्रतिदिन नियमित प्रात: 11 बजे से रात्रि 09:30 बजे तक आयोजित होगा। मेले का विधिवत उद्घाटन सोमवार, 19 फरवरी को अपराह्न 3.00 बजे किया जाएगा। जिसमें केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री गिरिराज सिंह मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर केंद्रीय राज्य मंत्री ग्रामीण विकास एवं इस्पात फग्गन सिंह कुलस्ते तथा केंद्रीय ग्रामीण विकास, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्याेति उपस्थित रहेंगी,उद्घाटन अवसर पर यहाँ ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के सचिव शैलेश कुमार सिंह, अपर सचिव चरणजीत सिंह तथा संयुक्त सचिव स्वाति शर्मा के सहित ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) द्वारा समर्थित इस सरस आजीविका मेला 2024 में ग्रामीण भारत की शिल्प कलाओं का मुख्य रूप से प्रदर्शन किया जा रहा है।

सरस आजीविका मेले में रविवार को नोएडावासियों ने जमकर खरीदारी की। राजस्थान के रूपन स्वयं सहायता समूह की सोनू माली ने बताया उनके उत्पादों में गुलाब जल पान मुखवास अजवाइन अर्क जीरा अर्क एवं आंवला कैंडी शामिल हैं । इसके साथ ही उत्तर प्रदेश तमिलनाडु मध्य प्रदेश बिहार तथा पंजाब के उत्पाद भी लोगों को खासे पसंद आये। सरस मेले में सोमवार को मशहूर पंजाबी सिंगर जस्सी गिल तथा बब्बल राय का लाइव कॉन्सर्ट भी आयोजित होगा।

एनआईआरडीपीआर के सहायक निदेशक चिरंजीलाल कटारिया ने बताया कि केंद्र सरकार के सरस आजीविका मेले का आयोजन प्रतिवर्ष देशभर के सभी राज्यों में किया जाता है। इसी कड़ी में नोएडा में यह चौथा आयोजन है। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी से 04 मार्च 2024 तक चलने वाले इस उत्सव में नोएडा के नोएडा हाट में मौजूद क़रीब 29 राज्यों के 400 से अधिक महिला शिल्प कलाकार, जो परंपरा, हस्तकला एवं ग्रामीण संस्कृति तथा स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं, अपनी कला का प्रदर्शन कर रही हैं। इसके साथ ही 85 से ज्यादा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। सरस मेले वर्ष 1999 से निरंतर आयोजित हो रहे हैं। इन मेलों के माध्यम से लाखों महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार हुआ है।

यही नहीं स्थानीय स्तर पर भी मेले में इस बार हैंडलूम तथा हैंडीक्राफ्ट के उत्पाद शामिल किए गए है, जो लोगों को आकर्षित करेंगे। बच्चों के खेलकूद व मनोरंजन के लिए भी संसाधन मौजूद रहेंगे। इंडिया फूड कोर्ट सरस आजीविका मेले में आकर्षण का केंद्र रहेगा। जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों के व्यंजन परोसे जा रहे हैं । इस बार महत्त्वपूर्ण इंडिया फ़ूड कोर्ट में देश भर के 20 राज्यों की 80 गृहणियों का समूह ने अपने प्रदेश के प्रसिद्ध क्षेत्रीय व्यंजनों के स्टाल लगाए हैं जिसमें हर प्रदेश के क्षेत्रीय व्यंजनों के स्वाद का अनोखा आनंद प्राप्त होगा। राजस्थानी कैर सागरी गट्टे की सब्ज़ी से लेकर बंगाल की फ़िश करी, तेलंगाना का चिकन, बिहार की लिट्टी चोखा, पंजाब का सरसों का साग व मक्के की रोटी, प्राकृतिक खाद्य उत्पाद, हरियाणा के बाजरे व ज्वार के लड्डू बिस्कुट, कर्नाटक व जम्मू कश्मीर के ड्राई फ्रूट सहित पूरे भारत के पकवान मौजूद हैं ।

About Author

Contact to us