ऋषि तिवारी
नोएडा। सेक्टर 55 के स्थित रेडिशन होटल में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला सार्वजनिक यातायात प्रणाली को लेकर आयोजित की गई। इस कार्यशाला में औद्योगिक विकास आयुक्त एवं प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह भी मौजूद रहे। वहीं, कार्यशाला के बाद औद्योगिक विकास आयुक्त एवं प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा का दौरा भी किया। इस दौरान उन्होंने कई मद्दों पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ वार्ता भी की।
इस वार्ता के दौरान एक बार फिर घर खरीदारों के मुद्दा प्रमुखता के उठाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बकाए का भुगतान नहीं करने वाले बिल्डरों के खिलाफ अब कार्रवाई करने की तैयारी में भी जुट गया है। बकाया राशि के भुगतान में विफल रहने वाले बिल्डरों के चलते फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री भी पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को बकाया राशि का भुगतान न करने वाले बिल्डरों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।
नोएडा प्राधिकरण द्वारा आयोजित वर्कशॉप में इलेक्ट्रिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा ई-व्हीकल के बारे में भी विस्तार के साथ जानकारी दी गई। इस दौरान औद्योगिक विकास आयुक्त एवं प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार की प्रणाली विकसित की जाए जो कि आधुनिक तकनीक पर आधारित एवं विश्वनीय हो। जिससे सड़कों पर कारों की संख्या में कमी आ सके।
औद्योगिक विकास आयुक्त एवं प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने ग्रेटर नोएडा में चल रही डीएमआईसी परियोजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने टाउनशिप के शेष औद्योगिक भूखंडों का आवंटन जल्द से जल्द करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा बोड़ाकी के पास प्रस्तावित मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। औद्योगिक विकास आयुक्त एवं प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट और हर प्लॉट के पाइप के माध्यम से कूड़े को प्रोसेसिंग प्लांट तक पहुंचाने और निस्तारित करने की तकनीक के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।