ऋषि तिवारी
नोएडा।श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि सेक्टर-62 के रामलीला मैदान में लीला मंचन का प्रस्तुतीकरण करनेवाली मंडली श्री जानकी कला मंच के कलाकारों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है।मंच के सभी कलाकार मुरादाबाद में मंच के निर्देशक संजीव कुमार के निर्देशन में प्रतिदिन रिहर्सल कर रहे हैं।रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले श्री रामलीला महोत्सव के दौरान 12 अक्टूबर को विजयदशमी के अवसर पर रावण,कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा एवं इन तीन पुतलों के अलावा महँगाई,भ्रष्टाचार और आतंकवाद के पुतलों का भी दहन किया जाएगा।
समिति के सलाहकार मुकेश गोयल एवं मनोज शर्मा ने बताया कि इस बार पुतले बहुत ही आकर्षक बनाये जा रहे हैं और उसकी लंबाई भी बढ़ायी जा रही है। मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता ने बताया कि इस बार मंच बड़ा बनाया जा रहा है और दर्शकों के बैठने के लिए ज्यादा सुविधाजनक बनाया जा रहा हैं।तीन मंच को जोड़कर एक बड़ा मंच बनाया जा रहा है।लोगों के बैठने की क्षमता भी बढ़ायी गई है।इस बार 5 हज़ार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।एक हज़ार सोफा और चार हज़ार कुर्सियों की व्यवस्था की जा रही है।
श्रीराम बारात शोभायात्रा समिति के सदस्य सुधीर पोरवाल और चक्रपानि गोयल ने बताया कि इस बार शोभा यात्रा का स्वागत जगह-जगह होगा।स्थानीय नागरिक भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।समिति के सलाहकार मुकेश अग्रवाल ने बताया कि इस बार शोभा यात्रा में 60-70 बैंड पार्टी के सदस्य होंगे,जो दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।