पुलिस ने 2 मोबाइल चोर को दबोचा

bick choor

85 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सेक्टर 126 नोएडा पुलिस ने 2 लुटेरे को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 4 मोबाइल व में प्रयुक्त 1 मोसा बरामद हुआ है। यब बाइक लुटेरे गुरुवार को मोबाइल छीन कर भाग गए थे। थाना सेक्टर 126 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों लुटेरे राहुल पुत्र समय सिंह और अशोक पत्र राम सिंह को रायपुर तिराहे के पास पुश्ता रोड सेक्टर 126 के पास से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में बताया कि वह राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीनते और वे अपने पास एक हीरो स्पेलेन्डर मोसा रखते है। बरामद मोसा पर सवार होकर लूट की घटना को अंजाम देते है।

About Author

Contact to us