ऋषि तिवारी
नोएडा। एक्सप्रेस-वे कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय ठक-ठक गिरोह के दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी का माल बेचने और खरीदने वाले दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। यह दोनों भी ठक-ठक गिरोह केे ही सदस्य है और यह पति-पत्नी मिलकर गिरोह को चला रहे थे। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने बाइक, स्कूटी समेत भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम को डीसीपी नोएडा ने 25 हजार रुपये देकर सम्मानित किया है।
डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने बताया है कि पुलिस की एक टीम सेक्टर-168 के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस को बिना नंबर की एक बाइक आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया। रुकने की जगह बाइक सवारों ने उसकी गति तेज कर दी। शक होने पर पुलिस की एक टीम ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। इसी दौरान बाइक की गति तेज होने की वजह से वह फिसल गई और दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए। उसके बाद भी पुलिस पर उन्होंने फायरिंग की। पुलिस की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई के दौरान दोनों बदमाश घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।