फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे बाइक चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

farji namber plat

149 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। थाना बीटा-2 नोएडा में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि यह चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा था। पुलिस ने बाइक को भी कब्जे में ले लिया है।

बता दे कि नोएडा थाना बीटा-2 पुलिस ने नट मढैय्या गोल चक्कर के पास से चोरी की बाइक पर घूम रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान प्रमोद पुत्र राजपाल के तौर पर हुई है। यह हाथरस का रहने वाला है और इसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर पर फर्जी नंबर प्लेन ( DL4SDJ8910) लगाकर घूम रहा था, जिसे पुलिस ने चेकिंग को दौरान पकड़ लिया।

About Author

न्यूज

Contact to us