नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में एजुकेशन ग्लोबल समिट का आयोजन

65 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के तत्वाधान मे होटल केजीएफ विला मेडिकल स्क्वायर, प्रयागराज में एजुकेशन ग्लोबल समिट का आयोजन किया गया, जिसमें प्रयागराज, सुल्तानपुर, फूलपुर, मिर्ज़ापुर, कौशांबी के 130 से अधिक स्कूलों के प्रमुख प्राचार्यों और प्रबंधकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अतिथि के.पी. सिंह, पूर्व आईजी उत्तर प्रदेश, डॉ. पीयूष प्रसाद क्षेत्रीय निदेशक एनआईओएस, पुष्पराज कार्यकारी निदेशक एनआईओएस, सत्यानंद निदेशक विजन प्वाइंट ऑफ इंस्टीट्यूशन।सभा को संबोधित करते हुए, नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रवेश विभाग के निदेशक, आकाश शर्मा ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने और उन्हें आत्मनिर्भरता और व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से 100% रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

बैठक में आये विशिष्ट अतिथियों को नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से भानु प्रताप सिंह एवं अंकुर शर्मा ने स्मृति चिन्ह एवं शॉल देकर सम्मानित किया।उन्हें नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी आने का निमंत्रण दिया। बैठक का संचालन श्री अमर सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी एक अद्वितीय विश्वविद्यालय है जिसमें न केवल भारत से बल्कि भारत जैसे 60 देशों से छात्र शिक्षा अध्ययन करने के लिए नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में आ रहे हैं। कार्यक्रम संयोजक रतीश गुप्ता ने इसके लिए सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर सैकड़ों स्कूलों के प्रबंधक समेत मौजूद रहे, डॉ. मुकेश मिश्रा, अजय शंकर पांडे, डॉ. मनु भट्ट, पूनम गोठी ने भाग लिया।

About Author

Contact to us