ऋषि तिवारी
नोएडा। लुक्सर, खानपुर, सिरसा, सलेमपुर गुर्जर, बागपुर, दादूपुर, नवादा और रोशनपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांव चलो अभियान का आयोजन किया। इस अभियान में गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा भी मौजूद रहे।
गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश के डबल इंजन की सरकार ने काफी तेजी के साथ विकास कार्य किया है। यह विकास कार्य शहर और गांवों में लगभग बराबर किया गया। जिससे अब शहर और गांव की दूरियों को लगभग मिटा दिया गया। सड़को के निर्माण कार्यों से आज शहर से गांव तक ही नहीं बल्कि देश के प्रत्येक कोने तक पहुंचना अब आसान हो गया है।
आगामी लोक सभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के उद्देश्य भारी बहुमत के साथ जीत दिलाएं। जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश का काफी तेजी के साथ विकास कर सकें। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि जेवर सोनू वर्मा, राहुल पंडित, पंकज कौशिक, मंडल अध्यक्ष दिनेश भाटी, जगदीप नागर, सोविन्दर नेताजी, कुकी चेयरमैन, राजेंद्र प्रधान, जिले सिंह, दीपक नागर, सुमित भाटी, धनपाल प्रधान और प्रेमराज प्रधान समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।