April 19, 2025

दिल्ली के कई सड़कें बदहाल, कई जगह सीवर लाईन से भर रहा गंदा पानी

broken-roads-west-delhi

96 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भले ही दिल्ली की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने के दावे करते है, लेकिन हम जब रोड़ पर चलते है यह दिखाई नहीं दे रहा है। जैस्े मोहन गार्डन, उत्तम नगर, मोती नगर और कई इलाके में सड़कों की बदहाल बनी हुई है जिसके चलते आए दिन लोग बड़ी परेशानियों से बेहाल है।

बता दे कि मुहल्ले में जाने वाले कई सालों से रोड और घरों के सामने पिछले कई साल से गंदा पानी भरा रहता है। स्थिति यह है कि कॉलोनी की इन सड़कों से हर रोज निकलने वाले सैकड़ों लोगों को पानी और सड़कों से परेशान है। लोगों ने आप पार्टी के विधायक नरेद्र बाल्यान और पार्षद से शिकायत होने के बाद भी यह समस्या का समाधान नहीं कर रहे है जिससे आम जनता परेशान है।

बता दे कि यहां से बहोत सड़के मेट्रो से अंदर जाने के लिए सभी रोड़ गड्डे से भरा है जो कि आने आने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है जो कि वेस्ट दिल्ली में उत्तम नगर जैसे द्वारका मोड़ से मोहन गार्डन अंदर आने के लिए जैन रोड़, गांधी रोड़, बुध बाजार और कई ऐसे कई मेट्रों के अंदर जाने वाली गली में रोड़ सही से जाना दुर्लभ हो गया है जिसमें आप पार्टी के विधायक तक शिकायत के बाद भी समस्या का समानधान नहीं किया जा रहा है।

About Author

Contact to us