ऋषि तिवारी
नोएडा। दो हफ्ते से चला आ रहा उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग का रोमांच बुधवार को अपने आखिरी दौर में पहुंचा गया। 24 जुलाई को खेले गए पहले सेमीफाइनल में यमुना योद्धा को हराकर लखनऊ लॉयन्स ने यूपीकेएल के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में काशी किंग्स को हराकर संगम चैलेंजर्स की टीमे ने फाइनल में प्रवेश किया है।
इंडोर स्टेडियम में 25 जुलाई को लीग के फाइनल में लखनऊ लॉयन्स और संगम चैलेंजर्स की टक्कर होगी। आईपीएल और प्रो कबड्डी की तर्ज पर यूपी के युवा खिलाड़ियों को एक्सपोजर देने के मकसद से यूपीकेएल का आयोजन उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के सहयोग से किया गया है।