ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। टीवी के बाद बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों अपनी पहचान बनाने के लिए एक्ट्रेस हिना खान पूरी तरह तैयार हैं। दरअसल, वह पंजाबी सुपरस्टार सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल के साथ 10 मई 2024 को अपकमिंग फिल्म शिंदा शिंदा नो पापा रिलीज हो रही है। जिसका आज दिल्ली में गिप्पी ग्रेवाल और उनके बेटे शिंदा ग्रेवाल का फिल्म फेस्टीवल पर ट्रलेर रिलीज किया और द ललीत होटल में प्रेस शो किया गया है।
बता दे कि शिंदा शिंदा नो पापा में गिप्पी ग्रेवाल और उनके बेटे शिंदा ग्रेवाल की ऑनस्क्रीन कैमेस्ट्री ट्रेलर में देखे जा रहे है। जिसकी जानकारी गिप्पी ग्रेवाल और उनके बेटे शिंदा ग्रेवाल ने 27 अप्रैल 2024 को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया और फिल्म की जानकारी दी है।
बतादे कि यह फिल्म की कहानी शिंदा की है, जो एक शरारती बच्चा और अपने पिता का जीवन कठिन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता रहता है, वहीं फिल्म में हिना खान शिंदा की मां के रोल में नजर आ रही है। फिल्म 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
ट्रेलर देखने के बाद फैंस ने कमेंट में रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा, हिना खान के लिए सिर्फ. दूसरे यूजर ने लिखा, हिना खान वर्सेटाइल एक्ट्रेस हैं. उन्हें बॉलीवुड में अच्छी फिल्में मिलनी चाहिए। तीसरे यूजर ने लिखा, हिना खान के स्टारडम और स्क्रीन प्रेजेंस को कोई मैच नहीं कर सकता। चौथे यूजर ने लिखा, हमने डेट सेव कर ली है। बता दें, हिना खान ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से फैंस के बीच पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकी हैं। जबकि गिप्पी ग्रेवाल को पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा जैसी मवीज के लिए जाना जाता है।