ऋषि तिवारी
नोएडा। सांसद डॉ. महेश शर्मा और एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने गौतमबुद्ध नगर में शुक्रवार को विधायक निधि के माध्यम से एक करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार देश और प्रदेश में विकास का कीर्तिमान बनाकर नया इतिहास रच रही है। डबल इंजन की सरकार में जनता से किए लगभग सभी वादों को पूरा करने की कोशिश की है। भाजपा झूठा वादा नहीं करती है, लेकिन जनता की मूलभूत सुविधाओं का हमेशा ध्यान रखती है। भाजपा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का कार्य करती है। परियोजनाओं को पूरा होने से क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी।