डीएलएफ मॉल में आई बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

moll bamm

189 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। कनॉट प्लेस सेक्टर-18 नोएडा के मिनी स्थित डीएलएफ के माॅल ऑफ इंडिया को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने से शनिवार सुबह हड़कंप मच गया। मॉल प्रबंधन ने इसकी जानकारी नोएडा पुलिस के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही नोएडा जोन के डीसीपी रामबदन सिंह, एडीसीपी मनीष मिश्रा, एसीपी प्रवीण कुमार सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर-20 डीपी शुक्ला व अन्य पुलिस अधिकारी बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड के साथ मॉल पहुंच गए। पूरे मॉल में मौजूद शोरूम व रेस्तरां के कर्मचारियों व ग्राहकों को सुरक्षित तरीके से पहले मॉल से बाहर निकाला गया और इसके बाद पूरे मॉल के चप्पे चप्पे की तलाशी ली गई। दो घंटे तक चली सघन तलाशी के बाद बम की धमकी भरे मेल को अफवाह मान कर चेकिंग बंद की गई और दुबारा ग्राहकों के लिए मॉल खोला गया। अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिव हरि मीणा ने बताया कि एक बम की धमकी भरा मेल आया था। जिसके बाद मॉल की जांच की गई। जांच में मामला हॉक्स मेल का निकला। शहर के सभी मॉल में चेकिंग अभियान पिछले कई दिनों से लगातार चल रहे है। सभी मॉल पुलिस की रूटीन चेकिंग में है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 9.47 मिनट पर डीएलएफ प्रबंधन के मेल आईडी पर मेल आया है। इसमें मॉल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। हिडेन बोन्स 76 नाम की मेल आईडी से यह धमकी दी गई। शुरूआत में धमकी भरे मेल में डीएलएफ मॉल का जिक्र था लेकिन उसमें नोएडा नहीं लिखा था। ऐसे में मॉल प्रबंधन ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। इसके बाद धमकी भरे मेल में ग्रेटर नोएडा के वेनिश मॉल का भी जिक्र देख कर उन्हें नोएडा के डीएलएफ मॉल में बम होने की धमकी का अहसास हुआ। इससे पहले वह गुरूग्राम स्थित डीएलएफ मॉल को मान रहे थे। इसके बाद मॉल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सुबह का वक्त होने के चलते मॉल में शोरूम खुल रहे थे। उनके कर्मचारी व चंद ग्राहक ही मॉल के अंदर मौजूद थे। जिन्हें पुलिस ने बाहर निकाल कर पूरे मॉल को खाली कराया और इसके बाद मॉल के सभी प्रवेश द्वार बंद कर जांच शुरू की। बेसमेंट से लेकर फूड कोर्ट तक पुलिस ने लगभग दो घंटेे से अधिक समय तक जांच की। इस दौरान मॉल के बाहर लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी। पुलिस ने उन्हें समझा बुझा कर हटाया। चेकिंग के बाद मॉल सुरक्षित होने की संतुष्टि के बाद लगभग डेढ़ बजे के आसपास ग्राहकों के लिए खोला गया। देर शाम तक मॉल ग्राहकों से पूरी तरह गुलजार हो गया।

मॉल ऑफ इंडिया के मीडिया प्रभारी ने बताया- हमने नोएडा प्राधिकरण के साथ मिलकर सुरक्षा ड्रिल की गई थी। ड्रिल के बाद मॉल को पूरी तरह से खोल दिया गया है। मॉल में आने वाले लोगों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। डीएलएफ हमेशा उच्चतम सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

About Author

न्यूज

Contact to us