CBSE Result 2025 Class 12 Out:सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी

echool

43 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। सीबीएसई ने कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया है जिसमें इस बार पास प्रतिशत 88.39 फीसदी रहा है। 17 रीजन में विजयवाड़ा 99.60 फीसदी के साथ टॉप पर है। वहीं दूसरा स्थान पर त्रिवेंद्रम है। जहां 99.32 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।

बच्चे अपना रिजल्र्ट आनलाईन वेबसाइट पर देख सकते है
छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट जैसे cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और results.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। छात्र रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, स्कूल कोड और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं।

दिल्ली का इतना फीसदी रहा रिजल्ट
दिल्ली वेस्ट का 95.37, दिल्ली ईस्ट का 95.06, चंडीगढ़ का 91.61, पंचकूला का 91.17, देहरादून का 83.45 फीसदी रिजल्ट रहा है। देशभर में जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है। यहां पास प्रतिशत 99.29 फीसदी रहा है। निजी स्कूल का 87.94 फीसदी के साथ सबसे कम है। जबकि सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल का रिजल्ट 91.57 फीसदी रहा है।।

गाजियाबाद का ऐसा रहा परिणाम
सीबीएसई 12वीं में गाजियाबाद के जयपुरिया स्कूल की निशिका भंडारी और सेंट टेरेसा स्कूल की रूपसा ने 99.4% अंक हासिल किए हैं। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 6 की छात्रा सिया मखीजा ने 99.02 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

नोएडा में पिछली बार से इंटर मीडिएट का रिजल्ट पांच प्रतिशत रहा कम
सीबीएसई ने 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। पिछले शैक्षणिक सत्र की तुलना में इस बार गौतमबुद्ध नगर जिले का इंटर के परिणाम में गिरावट दर्ज की गई है। पिछली बार से इस बार करीब 5% छात्र-छात्राएं कम पास हुए हैं। इस बार परीक्षा में 127683 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें से कुल 103789 परीक्षार्थी पास में है। जिले का ओवरऑल प्रतिशत 81.29 रहा है। इसमें 74766 छात्रों में से 57718 पास हुए हैं। इनका 77.20 प्रतिशत रहा है। इसी तरह परीक्षा में शामिल 52917 छात्रों में से 46072 पास हुई हैं। इनका ओवरऑल प्रतिशत 87.06 रहा है।

 

About Author

Contact to us