चार पहिया वाहनों के शीशे पर ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल के खिलाफ चला अभियान

15 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। चार पहिया वाहनों के शीशे पर ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में विशेष अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के तहत ऐसे वाहन चालकों के चालान काटे जा रहे हैं। रविवार को नोएडा जोन के एसीपी-वन नोएडा प्रवीण कुमार सिंह की अगुवाई में थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के अंतर्गत चरखा गोल चक्कर के आस-पास भीड़भाड़ वाले स्थानों पर वाहन चैकिंग का विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान के तहन ब्लैक फिल्म वाले वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई। इस दौरान थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सभी पीसीआर, पीआरवी वाहनों द्वारा लगातार पैट्रोलिंग की जाए व संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों को बैरिकेड लगाकर चेक किया जाए। वहीं चार पहिया वाहनों के शीशे पर ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल करने वालों का चालान काटने के साथ ही वाहन पर से मौके पर ही ब्लैक फिल्म को हटाया जाए।

About Author

Contact to us