वाहन चोर गिरोह के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

16 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। दो शातिर बदमाशों को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन बदमशों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 7 मोटर साईकिल, एक 1 स्कूटी व एक तंमचा समेत अन्य सामान बरामद किया है।

एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया है कि आज थाना सेक्टर-39 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए 2 अन्तर्राज्यीय वाहन चोर अभिषेक पुत्र राजेश तथा अरुण पुत्र बाबूलाल को सोम बाजार कट सेक्टर-37 के पास से गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि वाहन चोरों के जिनके कब्जे व निशादेही से दिल्ली एनसीआर से चोरी की गयी कुल 7 मोटर साईकिल, एक 1 स्कूटी व एक तंमचा समेत अन्य सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि बरामद वाहनों में से 5 वाहन दिल्ली व 2 वाहन हरियाणा से एवं एक वाहन थाना सेक्टर-39 क्षेत्र से चोरी से संबंधित है। एडीसीपी ने बताया कि अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।

About Author

Contact to us