भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने किया एमडी हॉस्पिटल नवीन परिचालन शिला का उद्घाटन

ऋषि तिवारी
नोएडा। गौतम बुद्ध नगर जिले का नोएडा विश्व के मानचित्र पर निकला बहुत अहम शहर है। इस शहर की परिकल्पना उत्तर प्रदेश से इसका जुड़ा हुआ और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिया किया गया था। इस शहर में वैश्विक अर्थव्यवस्था, विश्वस्तरीय रहना सहन, मूलभूत सुविधाएं सभी उपलब्ध है। इसी को आगे बढ़ाने की दिशा में शहर के जाने माने चिकित्सा क्षेत्र के नाम एम डी हॉस्पिटल ने अपने नवीन परिचालन की शिला रखी। जिसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जाने माने समाज सेवी गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने की।
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल यादव, शिव सेना (शिंदे) के जिला प्रमुख आदेश राठी, वो गेस्टोटॉक के निदेशक कुबेर बिष्ट, जाने माने यू ट्यूबर पवन यादव, एम डी सिटी हॉस्पिटल सैक्टर 122 नोएडा के निदेशक डॉ सतेंद्र कुमार, डॉ रणजीत वर्मा, डॉ प्रिया यादव, डॉ अमन, डॉ सुधीर राणा, मेड ज्वाइन ग्लोबल हेल्थकेयर के निदेशक और एन सी सॉफ्टेक के निदेशक नरेश चौहान, तुषार पंचाल मनीष गुप्ता (वरिष्ठ समाजसेवी)और एन सी सॉफ्टेक की अतिरिक्त निदेशक पुष्प, मोहंती मौजूद रही।
इस अवसर पर एम डी सिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ सतेंद्र कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा सभी का प्राथमिक अधिकार है। हमारी सरकार और हम जैसे पेशेवर इस मुहीम को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे है। देश में जैसे जैसे अर्थव्यवस्था आगे जा रही है। वैसे वैसे अभी भी बहुत से लोग वंचित है।हमारा प्रयास है हम सभी को सही स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा पाए। हमारा प्रयास रहेगा वाणिज्यिक दृष्टि से किसी को कोई इससे वंचित न होना पड़े। उन्होंने कहा कि हमारा ये संस्थान देश की सभी उत्कृष्ट स्वास्थ्य मानकों के संस्थानों द्वारा प्रमाणित है।