बजरंग दल ने शहर में निकाली हनुमान जन्मोत्सव शोभा यात्रा

36 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने रविवार को सेक्टर 45 स्थित काशीराम कॉलोनी में हनुमान की भव्य शोभा यात्रा निकाली। यह भव्य शोभा यात्रा शहर के विभिन्न सेक्टरों से होती हुई गुजरी। शोभा यात्रा के दौरान भक्तों में अलग ही जोश और उत्साह का माहौल नजर आ रहा था। शोभा यात्रा के दौरान नोएडा पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था भी देखने को मिली।

यह शोभा यात्रा सेक्टर 45 स्थित काशीराम कॉलोनी से शुरू हुई। यह शोभा यात्रा करीब 15 किलोमीटर तक निकाली गई। शोभा यात्रा कांशीराम आवास परिसर पार्क, सेक्टर 45 निकट बजरंग चौक, सेक्टर 37, अट्टा गांव, डीपो चौराहा, नया बांस गांव, हरौला गांव, बांस बल्ली मार्केट, मेट्रो अस्पताल, 12/22 चौड़ा मौड, एडोब चौराह, दुर्गा धाम मंदिर, गिझोंड़ होते हुए सेक्टर 34 स्थित श्रीराम हनुमान मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। शोभा यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्गों की मौजूदगी देखने को मिली। इस मौके पर हनुमानजी के प्रति लोगों की भक्ति देखते ही बन रही थी। पूरा इलाका जय श्रीराम जैसे नारे से गुंजयमान हो उठा। विश्व हिंदू परिषद और बजंरग दल के कार्यकर्ताओं ने राम दरबार और हनुमान जी की झांकियों के साथ शहर में शोभा यात्रा के दौरान अपनी शक्ति और एकता का भी प्रदर्शन किया।

भगवा टी-शर्ट और हाथों में भगवा ध्वज
सुबह से ही काशीराम कॉलोनी पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता जुटने लग गए। वाहन पर सवार युवकों ने भगवा टी-शर्ट और हाथों में भगवा ध्वज लहराते हुए जय श्रीराम के जयकारों के साथ इस शोभायात्रा की शुरुआत की।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने किया शोभा यात्रा का स्वागत
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने भव्य शोभा यात्रा का स्वागत किया। यह स्वागत उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष नरेश कुच्छल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस मौके पर चेयरमैन रामअवतार सिंह, मूलचंद गुप्ता, ज्योतिषाचार्य केशव पंडित, राधेश्याम गोयल, मनोज भाटी और सत्यनारायण गोयल समेत कई लोग मौजूद रहे।

About Author

Contact to us