international womens day: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पुरस्कार समारोह

36 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। लहर सेठी (सचिव- आईसीयूएनआर एवं संस्थापक- समथिंग क्रिएटिव) और नीरज कुमार (संस्थापक- ले मैग्नीफिक ग्रुप) ने अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 4 मार्च 2024 को नई दिल्ली के ले मेरिडियन में एक विशेष आयोजन किया, जिसमें दिल्ली की महापौर मिस शैली ओबेरॉय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।

पैनलिस्ट साक्षी मलिक, सर्वेश मिश्रा, योगिता बयाना, लहर सेठी, सौरभ शुक्ला और यशोवर्धन आज़ाद ने ‘भारतीय संदर्भ में आंदोलनों एवं कानूनों की प्रभाविताः पोश अधिनियम पर चर्चा तथा आंदोलनों जैसे मी टू के प्रभाव’ पर चर्चा की गई, जिसका संचालन द रैड माईक के सौरभ शुक्ला ने किया। इस अवसर पर पोश अधिनियम एवं मीटू जैसे आंदोलनों पर फोकस करते हुए भारत में सामाजिक आंदोलनों एवं कानूनी ढांचे की प्रभाविता जैसे विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही कार्यस्थल पर शोषण जैसे मुद्दों के मूल्यांकन भी किया गया।
यूएन के प्रतिनिधियों, एम्बेसी प्रमुखों, मेहमानों एवं चुनिंदा राजनयिकों ने महिलाओं की उपलब्धियों के लिए उनकी सराहना की। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जीवन के सभी वर्गों की महिलाओं को उनके क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया गया।

आयोजन के एसोसिएट पार्टनर हमदर्द थे, वहीं कोवे और अरूणा अभय ओसवाल ट्रस्ट वैल्यू पार्टनर रहे और द रैड माईक मीडिया पार्टनर थे। कार्यक्रम का आयोजन ले मेरिडियन होटल के द्वारा किया गया। कैराली, कासा डेकोर, आयना और क्लिनिकली द्वारा महिलाओं को पुरस्कार दिए गए। आईसीयूएनआर के महासचिव श्री के एल मल्होत्रा ने मेहमानों का स्वागत किया, लहर सेठी ने अपने विचार प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि मिस शैली ओबेरॉय ने महिला सशक्तीकरण पर विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।

श्रीमति मेनका गांधी को पशुओं के कल्याण में योगदान के लिए लाईफटाईम अचीवमेन्ट अवार्ड दिया गया। अन्य पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में शामिल थे-

  1. डॉ आंचल जैन, एनवायरनमेन्ट एवं सस्टेनेबिलिटी के लिए
  2. महामहिम मिस कपायाय रोडरीग्वेज़ गोंज़ालेज़, भारत के लिए वेनेज़ुएला के अम्बेसडर, पब्लिक डिप्लोमेसी के लिए
  3. कैरोलीन (बसंती) रोबलिन, सोशल एंटरेप्रेन्योरशिप के लिए
  4. डॉ गीतांजली सेठी, एकेडमिया के लिए
  5. गीता रमेश, वैलनैस के लिए
  6. कल्पना श्रीवास्तव, पब्लिक एडमिन एण्ड पॉलिसी के लिए
  7. लीना मल्होत्रा, एजुकेशन के लिए
  8. मिहिका वाही, फिटनैस के लिए
  9. प्रतिभा प्रहलाद, डांस के लिए
  10. प्रीशा लाम्बा, हॉस्पिटेलिटी के लिए
  11. रिशिका रॉय, इंडो फ्रैंच बिज़नेस रिलेशन्स के लिए
  12. रिया सस्तोगी, सोशल एक्टिविज़्म के लिए
  13. साक्षी मलिक रेसलिंग के लिए
  14. डॉ संजुक्ता बासु, जेंडर स्टडीज़ के लिए
  15. सीमा शर्मा रीसर्च एण्ड डेवलपमेन्ट के लिए
  16. श्रुतिका देवान, ब्राण्ड एण्ड मार्केटिंग स्टै्रटेजी के लिए
  17. श्रयाना भट्टाचार्य, इकोनोमिक्स साइंसेज़ के लिए
  18. सीता रैना, मोटर स्पोर्ट्स के लिए
  19. सुजाता प्रसाद, आर्ट एण्ड कल्चर के लिए
  20. तनुश्री दत्ता, महिला सशक्तीकरण के लिए
  21. तुलतुल नियोगी, प्रकाशन के लिए
  22. डॉ उर्वी पंचाल, ब्यूटी एण्ड वैलनैस के लिए
  23. वंदना भार्गव ज्वैलरी डिज़ाइन के लिए
  24. यामिनी जयपुरिया, एंटरेप्रोन्योरशिप

बियॉन्ड ही एण्ड शी पुरस्कार प्राप्तकर्ताः आकाश के अग्रवाल, रीना राय एवं शैने सोनी
इस अवसर पर श्रीमति लहर सेठी, सचिव- आईसीयूएनआर ने कहा, ‘‘हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि सशक्त महिला ही पूरे समाज को सशक्त बनाती है। हम महिलाओं की सफलताओं और उपलब्धियों को सम्मानित करना चाहते हैं। इस साल हमने लेस्बियन कम्युनिटी को शामिल कर एक और कदम बढ़ाया है। हमें अधिक समावेशी एवं एक समान वातावरण का निर्माण के लिए सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा।’’

नीरज कुमार, ले मेग्नीफिक ग्रुप ने कहा, ‘‘हर रोज़ हमें अपने आस-पास मौजूद महिलाओं को सम्मानित करना चाहिए, जो न सिर्फ घर-परिवार को संभालती हैं बल्कि दुनिया भर में अपनी उपलब्धियों के साथ योगदान देती हैं। हर महिला को महिला दिवस की शुभकामनाएं, जिन्होंने अपनी सीमाओं को पार कर बलिदान दिए हैं।

About Author

Contact to us