April 30, 2025

अमित जोशी की ‘मीरा – ए म्यूजिकल स्टोरीटेलिंग’ ने दिल्ली को किया मंत्रमुग्ध

amitjoshmeee

153 Views

ऋषि तिवारी


एनएसयूआई ऑडिटोरियम में एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली शाम का आयोजन हुआ, जिसमें ‘मीरा – ए म्यूजिकल स्टोरीटेलिंग’ ने दर्शकों को अपने दिव्य संगीत और गहन भावनात्मक कथा के साथ मोहित कर लिया। अमित जोशी के कुशल निर्देशन में इस प्रस्तुति ने भक्ति और प्रेम की भावना को बखूबी उजागर किया, और लक्षय महेश्वरी की दिलचस्प कहानी ने इसे और भी प्रभावशाली बना दिया।

टॉकीज अमित जोशी फिल्म्स और राहुल शर्मा द्वारा निर्मित इस अनोखी प्रस्तुति को रिषिका बाली के शानदार प्रदर्शन ने और भी ऊँचाइयों तक पहुँचाया। मीरा के किरदार को निभाते हुए, रिषिका ने दर्शकों को मीरा की अमर कथा और भक्ति में डूबने पर मजबूर कर दिया।

शिल्पी अरोड़ा को उनके निरंतर समर्थन के लिए हार्दिक आभार, और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके अमूल्य योगदान के लिए आशीष सिंह का विशेष धन्यवाद। इस शाम को और भी खास बना दिया विशेष अतिथि रॉबर्ट वाड्रा की उपस्थिति ने, जिन्होंने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “मुझे यह प्रस्तुति बहुत पसंद आई। दुर्भाग्यवश, मुझे एक अन्य कार्यक्रम में जाना पड़ा, वरना मैं पूरी नाटक देखना चाहता था। टीम अमित जोशी को मेरी शुभकामनाएँ।”

पूरी टीम को बधाई, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और ऐसी यादें बनाई जो वर्षों तक संजोई जाएंगी।

About Author

Contact to us