तिहाड़ जेल के बाहर आप पार्टी नेताओं का प्रदर्शन

36 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पिछले 20 दिनों से तिहाड़ जेल के नंबर दो में बंद हैं और इन दिनों उनका शुगर लेवल बढ़ने की खबरें सुर्खियों में आ रही हैं। इसे लेकर आप नेताओं ने रविवार को तिहाड़ जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और इस प्रदर्शन में दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी भी शामिल हुईं है। जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की और अरविंद केजरीवाल को जल्द से जल्द इंसुलिन देने की मांग की है।

इस दौरान आतिशी ने कहा कि वो तिहाड़ जेल प्रशासन को इंसुलिन की डोज सौंपना चाहती हैं। इस मौके पर आम नेताओं के साथ ही पार्टी के समर्थक भी तिहाड़ जेल के बाहर इकट्ठा हो गए। सभी लोग केजरीवाल को इंसुलिन देने की मांग करने लगे। आतिशी ने कहा कि केजरीवाल 22 साल से शुगर के मरीज हैं और वो पिछले 12 साल से इंसुलिन ले रहे हैं। लेकिन उन्हें जेल प्रशासन इंसुलिन क्यों नहीं दे रहा है।

आतिशी ने भाजपा पर साधा निशाना
आप पार्टी आतिशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा को सीएम अरविंद केजरीवाल से नफरत है लेकिन क्या वो उनकी अब जान लेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने अपने सीएम को इंसुलिन भेजी है इसलिए सभी लोग तिहाड़ में उन्हें इंसुलिन देने आए हैं। आतिशी ने कहा कि अगर तिहाड़ जेल प्रशासन के पास सीएम केजरीवाल को देने के लिए इंसुलिन नहीं है तो ये इंसुलिन उनको दे दी जाए।लेकिन उनकी जान के साथ खिलवाड़ ना किया जाए। आतिशी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की मांग है कि सीएम को तुरंत इंसुलिन दी जाए और विशेषज्ञ उपलब्ध कराए जाएं। मंत्री ने ये भी कहा कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो प्रदर्शन जारी रहेगी। इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

सौरभ भारद्वाज ने भी लगाए आरोप
बता दें इससे पहले आप पार्टी मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि तिहाड़ जेल में शुगर स्पेशलिस्ट नहीं हैं, जिस कारण सीएम केजरीवाल के शुगर की जांच नहीं हो रही है। उन्होंने एक पत्र दिखाते हुए कहा कि तिहाड़ के डीजी ने एम्स को पत्र लिखकर डायबिटीज स्पेशलिस्ट की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब जेल में कोई शुगर का स्पेशलिस्ट नहीं है, तो प्रशासन यह कैसे दावा कर सकता है कि उनका शुगर लेवल नॉर्मल है।

About Author

Contact to us