विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करनेवाला युवक गिरफ्तार

12 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। नौकरी की तलाश करने वाले युवकों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी करने वाले एक युवक को थाना सेक्टर-58 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। युवक ने धोखाधडी करने के लिए नोएडा में कॉल सेन्टर खोल रखा था। पुलिस ने इसके कब्जे से नौकरी दिलाने के नाम पर तैयार किये गये फर्जी नियुक्त पत्र, बैंक पासबुक, लेन-देन का विवरण, कम्प्यूटर व लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद किया है।

डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस ने बताया कि विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले एक अभियुक्त को सेक्टर-57 से गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी मैनुअल इंटेलिजेंस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से की गई है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त क्रिश्चियन ग्लोबल नेट सर्विसेज के मैनेजिंग डायरेक्टर पूरन कुमार तिमोथी ने कई लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की है। बीते दिनों पूरन ने कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर एक शख्स से 2.50 लाख रूपये ले लिये थे तथा वादी की पुत्री को न तो नौकरी दिलाई गई और न ही पैसा वापस किया गया। इस संबंध में थाना सेक्टर-58 पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

डीसीपी ने बताया कि उक्त मामले की जांच में पाया गया कि कनाडा व अन्य देशों में विभिन्न पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर तथा फेसबुक व इंस्ट्राग्राम पर ऐड डालकर एनसीआर के लोगों को लुभाकर फर्जी आँफर लेटर बनाकर देता है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त कनाडा व विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पासपोर्ट वीजा व अन्य दस्तावेजों के नाम पर दो से तीन लाख रूपये ले लेता था और उन्हें वापस नहीं करता था तथा उन्हे फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर दे देता था। डीसीपी ने बताया कि अभियुक्त के ऑफिस से भारी मात्रा में फर्जी नियुक्त पत्र, बैंक पासबुक, लेन-देन का विवरण कम्प्यूटर व लैपटॉप आदि बरामद हुए है।

About Author

Contact to us