August 14, 2025

भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष ने पहाड़गंज की मंडल अध्यक्षा ममता मेहरा से मुलाकात की

BJP Rishi Tiwari

16 Views

हिंद प्रभात समाचार संवाददाता


नई दिल्ली। रविवार को भाजपा उत्तम नगर 115 मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष अभय बनर्जी, उत्तम नगर 115 मंडल के युवा मोर्चा उपाध्यक्ष ऋषि तिवारी व मोहन गार्डन शक्ति केद्र प्रमुख हर्ष भट्ट ने आज पहाड़गंज की मंडल अध्यक्षा और निगम पार्षद समन्वयक ममता मेहरा से मुलाकात किया गया। जिसमें यह एक भारत जोड़ों अभियान के तहत हर घर तिरंगा के लिए किया गया है।

बता दे कि इस मुलाकात में ममता मेहरा ने युवाओं को आश्वासन दिया है कि अच्छे राह पर चले और उनका इस साथ में हर संभव आगे के चुनाव में भी भाजपा का कमल खिले जिससे दिल्ली भी एक स्वच्छ दिल्ली पर चलता रहे।

पहाड़गंज की मंडल अध्यक्षा और निगम पार्षद समन्वयक ममता मेहरा ने कहा
बता दे कि आज की ​मुलकाता में ममता मेहरा जी ने युवाओं को आगे बढ़ने और हर घर ​कमल खिले यह आवश्वासन दिया तथा जिसमें हर दिन हमारी भाजपा आगे बढ़ सके जिसमें जो इसके पहले सरकार ने किया उसे साफ कर स्वच्छ भारत बनाना है।

भाजपा उत्तम नगर 115 मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष अभय बनर्जी ने कहा
बता दे कि आज की ​मुलाकात में अजय बनर्जी ने कहा कि आज के युवा मोर्चा को आश्वासन दिया कि आगे हमारा भारत युवाओं में भाजपा ही रहेगा और मोदी जी के आवश्वासन दिया गया है। ​हमारा लक्ष्य है कि भारत को आगे बढाया जाए जिससे युवाओं को भाजपा सहयोग मंच द्वारा जोड़ना और भटके हुए लोगों को राह दिखाना हमारा लक्ष्य बन गया है। जो कि भारत में अब भी बहुत से ऐसे युवा है जो कि भटक जाते है उनको राह दिखाने की जरुरत है।

भाजपा उत्तम नगर 115 मंडल के युवा मोर्चा उपाध्यक्ष ऋषि तिवारी ने कहा
बता दे कि आज की ​मुलाकात में ऋषि तिवारी ने कहा कि यहां दिल्ली बहोत गंदगी है जो कि पूरानी सरकार छोड़कर गई है और इसे साफ हम जल्द से जल्द कर देगे। जब से हमारी भाजपा सरकार आई है गंदगी ही साफ कर रही है देखे तो दिल्ली में बहोत साफ हो गई है। जिसमें मोदी जी और योगी जी बहोत जल्द साफ कर देगे। जिससे जल्द से जल्द दिल्ली भी साफ हो जाएगी। पूरानी सरकार ने जो गंदगी की है उस साफ करने में अभी बहोत समय लगेगा जिसे बनने में यहां समय लग भी सकता है नहीं भी।

मोहन गार्डन शक्ति केद्र प्रमुख हर्ष भट्ट ने कहा
बता दे कि आज की ​मुलाकात में हमारा लक्ष्य है भाजपा मोदी जी के योजनाओं को आगे बाढाया जाए तथा जिससे हमारा आगे बढ़े और विस्तार हो। हमारे काम का आगमन हो। हमारा लक्ष्य है ‘हमारा संकल्प, कमलमय भारत’ होना है। जिससे स्वच्छ भारत बन सके और आज चौथे नंबर पर जो कि आगे जाकर पहले नंबर पर आ सके।

About Author

Contact to us