सलाम नमस्ते में मानक वाणी की शुरुआत

ऋषि तिवारी
नोएडा। आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो स्टेशन सलाम नमस्ते में मानक वाणी की शुरुआत की गयी। मंगलवार को कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ता को जागरूक करने में महिलाओं, शिक्षकों एवं उद्यमियों की भूमिका पर चर्चा की गयी। वहीं कार्यक्रम के दौरान बतौर अतिथि बाल भारती पब्लिक स्कूल की शिक्षिका एवं सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की शिक्षिका दीप्ति ने अपने विचार प्रकट किए।
सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि मानक वाणी कार्यक्रम की अधिकारिक शुरुआत आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने की। यह कार्यक्रम उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि यह मंच महिलाओं, शिक्षकों और उद्यमियों को एक साथ लाकर जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा। सामुदायिक रेडियो स्टेशन सलाम नमस्ते के माध्यम से यह कार्यक्रम हर सप्ताह प्रसारित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ उपभोक्ता जागरूकता पर अपनी राय साझा करेंगे।
प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि आज की तेज़ी से विकसित हो रही दुनिया में मानक चिह्न गुणवत्ता की मुहर के रूप में कार्य करती है। यह सुनिश्चित करती है कि उत्पाद की सुरक्षा और गुणवत्ता दिए गए दिशानिर्देशों को पूरा करते हैं। साथ ही यह जागरूक उपभोक्ताओं को निर्णय लेने में भी सक्षम बनाती है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता के रूप में महिला, शिक्षाविद के रूप में शिक्षक और नवोन्मेषक के रूप में उद्यमी एक जिम्मेदार प्रशिक्षक के तौर पर उपभोक्ता जागरूकता में अपना योगदान दे सकते हैं।
वहीं शिउली घोष एवं दीप्ति ने अपने विचार प्रकट हुए कहा कि मानक वाणी उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने और उनके अधिकारों की रक्षा करने की दिशा में एक सार्थक पहल है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षा, गुणवत्ता एवं नैतिक विचार हर खरीद निर्णय में सबसे आगे होनी चाहिए। आज के कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ता अधिकारों, जागरूकता अभियानों और समाज में जागरूकता बढ़ाने के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।