August 17, 2025

सीआरपीएफ का बर्खास्त सिपाही गिरफ्तार

aareshy

138 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। थाना सेक्टर-24 नोएडा में पुलिस ने सीआरपीएफ से बर्खास्त किए सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर फर्जी दस्तावेज तैयार अपने दो बच्चों का केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कराने का आरोप है। उसके दोनों बच्चे करीब 9 साल से स्कूल में पढ़ रहे थे। बताया जा रहा है कि करीब 9 साल बाद आरोपी का राज खुला है।

जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के सुत्याना स्थित ग्रुप केन्द्र सीआरपीएफ पुलिस उप महानिरीक्षक के कार्यालय से डाक थाना सेक्टर 24 नोएडा को एक शिकायत मिली। बताया कि कांस्टेबल जीडी देवदास 116 बटालियन सीआरपीएफ का पूर्व कर्मचारी है, जिसे अनुशासनहीनता के कारण 23 अक्तूबर 2008 से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद आरोपी ने सहायक कमांडेंट सीआरपीएफ का फर्जी पहचान पत्र तैयार कर सीआरपीएफ की 116 बटालियन में नौकरी प्राप्त कर ली थी।

इसके बाद ग्रुप सेंटर नोएडा द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने दो बच्चों का वर्ष 2013 से 2022 की अवधि में नोएडा के ए-7 सेक्टर-24 स्थित केंद्रीय विद्यालय में दाखिला करा दिया। इस दौरान आरोपी ने फर्जी दस्तावेज स्कूल के प्रधानाचार्य को उपलब्ध कराए थे। सीआरपीएफ के अधिकारियों का आरोप है कि कांस्टेबल ने अपने बच्चों के दाखिले के लिए विभाग का फर्जी पहचान पत्र और दस्तावेज तैयार किया था।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है। एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आरोपी को मोदी मॉल से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान जीडी देवदास निवासी जिला भोजपुर बिहार के रूप में हुई है। जो कि मौजूदा समय में पॉकेट-7, सेक्टर 82 नोएडा में परिवार के साथ रह रहा था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

About Author

न्यूज

Contact to us