September 4, 2025

तावडू अनाज मंडी का शेड पार्किंग स्थल में तब्दील

anaj mandi

143 Views

सुरेन्द्र दुआ संवाददाता (हरियाणा)


नूंह। जिला की मंडियों में खरीफ फसलों की आवक जोरों पर हैं, खासकर तावडू मंडी में बाजरे की अब तक करीब 45000 क्विंटल बंपर आवक हो चुकी हैं और विगत दो रोज से रूक-रूक कर हो रही बारिश ने आवक को प्रभावित किया हैं। हांलाकि, मंडी में खराब मौसम को लेकर किसानों के लिए टीन शेड भी बना रखे हैं, ताकि मंडी में अनाज लाने वाले किसान उनका इस्तेमाल कर सके लेकिन तावडू मंडी में बना शेड वाहनों की पार्किंग के लिए इस्तेमाल हो रहा है। इससे मंडी में अनाज ला रहे किसानों पर इसकी मार पड़ रही हैं।

जबकि यह मंडी प्रशासन से समस्या समाधान के लिए फरियाद भी कर चुका हैं। किसानों का आरोप है कि मंडी प्रशासन की इसमें सरासर लापरवाही की वजह से ही समस्या को बढावा मिल रहा है। इस बारे में मंडी के सचिव कम कार्यकारी अधिकारी मोहन जोवल का कहना है कि उनके संज्ञान में यह मामला आने पर समस्या समाधान के लिए कहा गया है।

About Author

Contact to us