संगठन के बूते से ही बड़ी से बड़ी बात का लोहा मनवाया जा सकता है : राकेश कुमार उर्फ आशु मनोचा

sangathan

61 Views

सुरेन्द्र दुआ संवाददाता (हरियाणा)


नूंह। अखिल भारतीय पंजाबी सभा से जुड़े सामाजिक नेता राकेश कुमार उर्फ आशु मनोचा ने सलाह दी है कि महाराजा अरूट के वंशज अरोड़ा समाज को संगठित व संगठित व उनके सम्मान के लिए समाज के लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि संगठन के बूते से ही बड़ी से बड़ी बात का लोहा मनवाया जा सकता है और साथ ही कहा कि विभाजन की असहाय पीड़ा का दंश झेल कर समाज में तरक्की के झण्डे तो गाड़ रखे हैं। सियासी तौर से हम अन्य समाज से अभी भी पीछे हैं। शुक्रवार को अपने समाज जनजागरण अभियान के दौरान यह बात कही।

उन्होंने कहा कि उनके समाज को राजनीतिक तौर पर आगे बढऩा होगा ताकि राजनीति में उनके समाज के लोग भी आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि अरोड़ा होकर अरोड़ा का, आप सभी सम्मान करो,सभी अरोड़ा एक हमारे, मत उसका नुकसान करो, चाहे अरोड़ा कोई भी हो,मत उसका अपमान करो,जो गऱीब हो, अपना अरोड़ा, धन देकर धनवान करो,हो गरीब अरोड़ा की बेटी, मिलकर कन्या दान करो,अगर लड़े चुनाव अरोड़ा,शत प्रतिशत मतदान करो,हो बीमार कोई भी अरोड़ा,उसे रक्त का दान करो,बिन घर के कोई मिले अरोड़ा, उसका खड़ा मकान करो,अगर अरोड़ा दिखे भूखा,भोजन का इंतजाम करो,अगर अरोड़ा की हो फाईल,शीघ्र काम श्रीमान करो, अरोड़ा की लटकी हो राशि, शीघ्र आप भुगतान करो,अरोड़ा को अगर कोई सताये, उसकी आप पहचान करो,अगर जरूरत हो अरोड़ा को, घर जाकर श्रमदान करो,अगर मुसीबत में हो अरोड़ा, फौरन मदद का काम करो,अगर अरोड़ा दिखे वस्त्र बिन, उसे अंग वस्त्र का दान करो,अगर अरोड़ा दिखे उदास, खुश करने का काम करो,अगर अरोड़ा घर पर आये,जय अरूट बोल सम्मान करो,अपने से हो बड़ा अरोड़ा, उसको आप प्रणाम करो,हो गरीब अरोड़ा की संतान, उसकी मदद तमाम करो,संतान हो गरीब अरोड़ा का पढ़ता,कापी पुस्तक दान करो।
इस मौके पर पंजाबी सभा के प्रधान जीएस मलिक, पार्षद सुमित अदलखा, रमन खुराना, कमल खुराना, प्रदीप बजाज के अलावा आमडा के महासचिव वीपी अदलखा, प्रवक्ता केके तनेजा व पूरनचंद आदि भी मौजूद रहे।

About Author

Contact to us