श्रीमद भागवत कथा में गोवर्धन पूजा का किया वर्णन

goverddandd

143 Views

सुरेन्द्र दुआ संवाददाता (हरियाणा)


नूंह। प्राचीन देवीभवन प्रांगण तावडू के प्रांगण में चल रही श्रीमद भागवत ज्ञान सप्ताह व संकीर्तन के मौके पर पांचवे रोज गुरूवार को गोवर्धन पूजा व माखन चोर नंदकिशोर गोपाल ने मटकी फोडऩे का वर्णन किया गया। कथावाचक बाल विदुषी किशोरी जी ने अपनी औजस्वी वाणी से श्रोताओं से कहा कि श्रीमद भागवत गीता कथा श्रवण से ही भक्तजन को पुण्य की प्राप्ति होती हैं।

इस दौरान कलाकारों ने झांकियों के माध्यम से संकीर्तन के जरिए श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। वहीं, तावडू के नीलम विहार में भी कथा का वाचन हो रहा है यहां श्रीगणेश मूर्ति स्थापना की गई। कथा वाचक ने भी अपनी मधुर वाणी से श्रीमद भागवत कथा के प्रसंगों का संकीर्तन कर श्रोताओं को थिरने के लिए मजबूर कर दिया। आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ।

About Author

Contact to us