पटना में नीट पेपर लीक मामले में किया दो को गिरफ्तार

74 Views

अभिजीत पाण्डेय


पटना। नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने गुरुवार को पटना से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है सीबीआई ने माना है कि मनीष प्रकाश और आशुतोष की इस कांड में संलिप्तता है। केस लेने के बाद सीबीआई की यह पहली कार्रवाई है। इसी आधार पर इन्हें पकड़ा गया है।
नीट पेपर लीक मामले में आरोपित मनीष प्रकाश ने एक न्यूज़ चैनल पर सब कुछ कबूल किया था और अब उसे सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, मनीष प्रकाश को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के दौरान ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई ने इसकी आधिकारिक सूचना मनीष प्रकाश की पत्नी को फोन करके दी। नीट पेपर लीक कांड मामले में मनीष प्रकाश का रोल यह है कि इसने ही पटना के खेमनीचक स्थित लर्न प्ले स्कूल में बच्चों को ठहराया था। वही प्रश्न पत्र लाकर बच्चों को दिया था।

चार मई की रात में उन्हें रटवाया गया था। आशुतोष ने ही रविवार को पहली बार अपना और मनीष का गुनाह कुबूल किया था। मनीष ने मध्यम का भी नाम लिया था।

उधर, सीबीआई की टीम पेपर लीक के दो आरोपी चिंटू और मुकेश को लेकर लेकर रिमांड पर पूछताछ कर रही है। दोनों आरोपियों को बेउर जेल से लेकर सीबीआई की टीम मेडिकल जांच कराने पहुंची और फिर उन्हें लेकर सीबीआई दफ्तर पहुंची। सीबीआई को मंगलवार को दोनों आरोपियों की सात दिन की रिमांड मिली थी।

About Author

Contact to us