जिला में गौवत्स (गौवच्छी) पर्व बडी धूमधाम से मनाया गया

62 Views

सुरेन्द्र दुआ संवाददाता


नूंह। जिला में गौवत्स (गौवच्छी) पर्व बडी धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों व गौशालाओं में भक्तों का सैलाब उमड पडा था। व्रत रखी महिलाओं ने दूर दराज के क्षेत्रों में बनी गौशालाओं में गोपूजन किया। शहरी क्षेत्र में गौवंश ना मिलने से पर्व पर इस बात का पूरा असर देखने को मिल रहा था। उधर ,दूसरी तरफ गौवंश मे फैल रही लम्पी बीमारी का प्रकोप का भी पर्व पर पूरा असर देखने को मिल रहा था। अधिकांश श्रद्वालूओं ने घरों में बंधी पालतू गौवंश की पूजा अर्चना की। व्रतधारी महिलाओं ने सनातन धर्म मंदिर तावडू प्रबंधन से जुड़ी पंडितानी रामप्यारी के नेतृत्व में नगर परिक्रमा कर पर्व की खुशियां बांटी।

वहीं, दूसरी तरफ समीपवर्ती श्री श्यामगिरि गौशाला डिढारा पर आयोजित समारोह के दौरान महंत नरेशगिरि महाराज ने कहा कि भारतीय धर्म संस्कृति में इस पर्व का विशेष महत्व है। खासकर स्नान,दान से साधक को पुण्य की प्राप्ति मिलती है और साथ ही यह भी कहा कि मेवात जैसे पिछडे क्षेत्र में गोपालन के प्रति रूझान घटता जा रहा है और गली-मोहल्लो, सडकों पर घूम रही आवारा गौवंश पॉलिथीन, इंजेक्सन सिरिंज व कूडे के ढहरों आदि में विचरती दिखाई दे रही हैं।जिला की अधिकांश गौशालाएं सामाजिक लोगों के सहयोग से ही चल रही हैं। जबकि सरकार को गौशालाओं के लिए हर फिल्ड में मदद करनी चाहिए। उन्होंने गौशालाओं में कम रेट पर बिजली मुहैया कराने की सराहना की है।

About Author

Contact to us