श्री कृष्ण(लडडू गोपाल) जी की छठी की धूम

chhathi ki dum

123 Views

सुरेन्द्र दुआ संवाददाता


नूंह। जिला के मंदिरों में श्री कृष्ण(लडडू गोपाल) जी की छठी की धूम मची हुई थी। इस मौके पर मंदिरों, घरों में विशेष सजावट कर कढ़ी-चावल का प्रसाद वितरण किया। लडडू गोपाल को झूला झुलाते हुए उनके जन्म दिन से जुडी घटनाओं का भजनामृत, संकीर्तन के जरिए वर्णन किया। ब्रज चौरासी कोस के अन्तर्गत पडने वाले जिला नूंह(मेवात) में इस पर्व की धूम रही।

तावडू स्थित सनातन धर्म मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बाल कलाकार सक्षम को रंग भी रंगी पोशाक से श्री कृष्ण बनाकर पूजा अर्चना की गई। मंदिर प्रबंधन से जुडी पंडितानी राम प्यारी की अगुवाई में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति व भजनामृत के दौरान श्रोतागण भक्ति के सरोबार में डूबे रहे।

About Author

Contact to us